फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय रामलीला मैदान में बुधवार की दोपहर बाइक सवार दो की संख्या में उचक्कों ने महिला को झांसा देकर उसके जेवरात व मोबाइल को लेकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार खुटहन थाना क्षेत्र के नगवां गांव निवासी राम सजीवन पांडेय की पत्नी गीता बुधवार की दोपहर अपने मुकदमे की पैरवी करने के लिए स्थानीय तहसील पहुंची थी।
उसके कुछ देर बाद जब वह घर वापस जाने के निकली तो रामलीला मैदान में बाइक सवार दो उचक्कों ने गीता को अपने पास बुलाकर बातचीत करते हुए झांसा देकर उसके कान का टप्स, पायल व मोबाइल ले लिया और उसे एक लाख रुपए देने की बात करते हुए महिला को पालीथीन में लपेटा कागज की दो गड्डी थमाकर 10 मिनट में वापस आने की बात कहकर फरार हो गए। कुछ देर बाद महिला को अपने लूटने का अहसास होने पर वह दहाड़ मारकर रोने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।