Home JAUNPUR Jaunpur News: अनियंत्रित स्कार्पियो ने दो बाइक को मारी टक्कर, तीन घायल
फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। स्क्थानीय कोतवाली क्षेत्र के इमरानगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास बुधवार दोपहर अनियंत्रित स्कार्पियो कार ने दो बाइक पर सवार चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए राजकीय पुरुष अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार मजडीहां गांव निवासी रेहान अहमद (20) पुत्र इसराईल अपनी भाभी को शाहगंज बाजार से दवा दिलाकर घर ले जा रहा था। जौनपुर मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास पहुंचा जहां अनियंत्रित वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इसी बीच जौनपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार भी वाहन की चपेट में आ गए।
जिसमें रेहान के अलावा दूसरी बाइक पर सवार अहद अहमद (35) पुत्र शफीक व दावर (30) पुत्र मो. सिद्दीक निवासी सिपाह जौनपुर गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंची। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने क्रेन के सहारे वाहनों को सड़क से हटाकर आगमन शुरु कराया।








