अमित त्रिवेदी
हरदोई। एग्रीकल्चर इन्फासटेक्चर फण्ड (AIF) के अन्तर्गत 12 किसानों को 1.64 करोड़ का ऋण स्वीकति पत्र जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के हाथों वितरित किया गया।
जिलाधिकारी ने एफ०पी०ओ० गोगा एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लि० ग्राम बैजना, विकास खण्ड बावन, प्योर रूट्स एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लि० ग्राम सहोरा, विकास खण्ड साण्डी, इतवारी लाल फार्म प्रोड्यूसर कम्पनी महितापुर साण्डी एवं बरार फार्म एग्रो प्रोड्यूसर कम्पनी लि० बैजना बावन के किसानों को माला पहनाकर ऋण स्वीकृत पत्र वितरित किया। उक्त ऋण में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 11 किसानों को 1.37 करोड़ एवं इण्डियन बैंक द्वारा 01 किसान को 27 लाख का ऋण स्वीकृत किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी किसान भाई कृषि यंत्रीकरण के अन्तर्गत क्रय किये जाने वाले कृषि यंत्रों का प्रयोग भूमि समतलीकरण, खेत की बुवाई, मढ़ाई, उत्पादन परिवहन में करेगें। उक्त के साथ फसल अवशेष को खेतों में मिलाने तथा उनके बंडल बनाकर सी०बी०जी० प्लान्ट को अपूर्तित करेगें।
एफ०पी०ओ० के निदेशक कमल पाल सिंह ने बताया कि एफ०पी०ओ० के किसान जिन्हें कृषि यंत्र प्राप्त हुए हैं, वह इनका उपयोग अपनी आमदनी बढ़ाने तथा एफ०पी०ओ० के सदस्य किसानों को बाजार से 20 प्रतिशत कम किराये दरों पर खेती किसानी के लिए देंगे। उन्होंने कहा कि कृषि यंत्रीकरण से उत्पादन लागत में कमी आती है तथा आमदनी में वृद्धि होती है। सभी किसान भाई खेती किसानी, पशुपालन एवं बागवानी कार्य के लिए व्यवसायिक कार्ययोजना बनाकर ए०आई०एफ० स्वीकृत करा सकते हैं।
क्षेत्रीय प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक ने बताया कि एग्रीकल्चर इन्फ्रासटेक्चर फण्ड (AIF) 9 प्रतिशत पर स्वीकृत किया जाता है जिसमें भारत सरकार 3 प्रतिशत एवं राज्य सरकार 3 प्रतिशत ब्याज पर अनुदान प्रदान करती है तथा किसान को 3 प्रतिशत ब्याज देना होता है।
जिलाधिकारी ने बैंक एवं विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह किसानों के हित में सरकार की मंशानुसार अधिक से अधिक एग्रीकल्चर इन्फासटेक्चर फण्ड स्वीकृत करें जिससे किसान भाई उन्नत खेती एवं मिश्रित खेती करके अपनी आय में वृद्धि कर सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), उप कृषि निदेशक, जिला सूचना अधिकारी, प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक एवं इण्डियन बैंक, प्रगतिशील कृषक नायब सिंह, एफ०पी०ओ० के सदस्य किसान शिशिर गुप्त, किरनदीप सिंह, रामकृष्ण सिंह, छुन्नू लाल, उमा सिंह, रविन्द्र सिंह, हरदीप सिंह, अनुज गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।