व्यापारियों एवं उद्यमियों की समस्याओं का होगा तत्काल समाधान: डीएम

गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु और जिला श्रम बन्धु समितियों की बैठक बुलाई गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क पर लगे विद्युत पोल की सिप्टिंग कराई जाए। मछली मंडी, सट्टी बाजार, छाया, धनोखर सहित शहर के प्रमुख चौराहों पर सड़क की पटरियों को अतिक्रमण मुक्त किया जाय, ताकि जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सके।
अनियंत्रित ई-रिक्शा संचालन से जाम व दुर्घटनाएं बढ़ रही है। इसके नियंत्रण के लिये प्रभावी कदम उठाए जाएं। इसके अलावा जिलाधिकारी ने व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को सुना और समस्याओं के निस्तारण के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये।
जिलास्तरीय उद्योग बंधु एवं जिला श्रम बन्धु समिति सम्बंधी बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित समस्त विभागीय अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में होने वाले औद्योगिक निवेश में तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश दिये। सभी अधिकारियों से उद्यमियों के आवेदन पत्रों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में यूपीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र कुर्सी रोड में फायर स्टेशन व अनावासीय भवनों के निर्माण कार्य की प्रगति, अवस्थापना सुविधाओं संबंधी प्रकरण पर गहन समीक्षा की गई।
औद्योगिक क्षेत्र कुर्सी रोड में बैंक स्थापित कराए जाने संबंधी सुविधा केंद्र में विद्युत संबंधी कार्य तथा सौंदर्यीकरण, नाली निर्माण एवं अवशेष सड़कों का निर्माण सीसीटीवी कैमरे एवं मुख्य प्रवेश द्वार प्रशासनिक भवन में विद्युत कार्य संबंधी प्रकरण पर चर्चा की गई।
इंडस्ट्रियल एरिया माती में सड़क एवं जल निकासी हेतु नाला निर्माण पर चर्चा की गई। उन्होंने ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस के अंतर्गत निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपनेअपने विभाग से संबंधित पोर्टल पर प्राप्त होने वाले आवेदनों का समय से निस्तारण करें।
बैठक में मंडलीय चेयरमैन आईआईए अयोध्या मंडल परमित सिंह, चेयरमैन आईआईए बाराबंकी राजेश तिवारी, आईआईए सदस्य विधु गुप्ता, उपायुक्त उद्योग आशुतोष कुमार सहित जिलास्तरीय अधिकारी, व्यापारी और उद्यमी मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur