अवैध कब्जे के खिलाफ कार्यवाही न करने पर एसडीएम ने लेखपाल को किया निलम्बित

देवी प्रससाद शर्मा
आजमगढ़। मार्टीनगंज दीदारगंज आदेश के बावजूद अवैध कब्जे के खिलाफ कार्यवाही न करना लेखपाल को भारी पड़ गया। एसडीएम ने लापरवाही के चलते लेखपाल को निलम्बित कर दिया।
नायब तहसीलदार मार्टीनगंज को 23 जनवरी को ग्रामीणों द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की गई थी कि कुशमेंद्र सिंह लेखपाल तहसील मार्टीनगंज द्वारा ग्रामसभा कुंभ तहसील मार्टीनगंज के आराजी नंबर 814 रकबा 0.171 हेक्टेयर भूमि नवीन परती खाता की भूमि है। लगभग 5 बिस्वा भूमि पर संजय कुमार पुत्र सुखनंदन निवासी कुंभ तहसील मार्टीनगंज द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके निर्माण कार्य कराया जा रहा था।
इस मामले में लेखपाल कुशमेंद्र सिंह से अवैध कब्जा के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कई बार निर्देश दिए गए लेकिन उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की और कई शिकायतों के बाद उपजिलाधिकारी मार्टीनगंज रामानुज शुक्ला ने नायब तहसीलदार द्वारा बार-बार निर्देश दिए जाने के बाद भी अवैध निर्माण को रोकने में सहयोग न किए जाने के कारण लेखपाल को निलंबित कर दिया। उपजिलाधिकारी ने तहसीलदार मार्टीनगंज राजू कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur