-
जिपं अध्यक्ष ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
एम अहमद
श्रावस्ती। नेहरू युवा केंद्र श्रावस्ती द्वारा आयोजित स्पोर्ट्स स्टेडियम भिनगा में जिला स्तरीय वालीबाल, कबड्डी, साईकिलिंग, बैडमिंटन, कुश्ती, खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजयी सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि बच्चों की खेल के प्रति जोश और उत्साह को देखकर बेहद खुशी हुई है।
खेल मनुष्य के जीवन में अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास का विकास करते हैं जो हमारे युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए जरूरी हैं। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी शिव कुमार यादव यादव, नेहरू युवा केन्द्र के अधिकारी श्रवण वर्मा सहित नेहरू युवा केन्द्र खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारी सहित प्रतिभागी खिलाड़ी मौजूद रहे।








