एआरटीओ साहब की गाड़ी के पीछे भागता शख्स आखिर कौन?

अमित त्रिवेदी
हरदोई। जनपद के उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय के मुखिया एआरटीओ प्रशासन संजीव सिंह सुबह 8:48 मिनट पर नुमाइश चौराहे से कोतवाली शहर के गेट तक अपनी सरकारी गाड़ी से चक्कर लगा रहे थे तभी तेजस टूडे के कैमरे में कैद हो गये लेकिन आखिर इतनी सुबह क्यों? तो आइये जानते हैं कि नुमाइश चौराहे के आस—पास से प्राइवेट बसें जो अलग-अलग स्थानों के लिए होकर जाती हैं।
इसी क्रम में सुबह एक प्राइवेट बस जिसका नम्बर UP 30 T 0511 है, एआरटीओ साहब पीछा करके थाना कोतवाली शहर के मुख्य द्वार पर अपनी सरकारी गाड़ी सड़क के बीच रोक दिये, फिर क्या था, बस से एक व्यक्ति भड़भड़ाकर उतरा और साहब की गाड़ी के पास जाकर साहब से मिन्नतें करने लगा लेकिन ऐसी क्या कमी थी जो वह इस तरह डर गया और साहब की गाड़ी के पीछे भागने लगा लेकिन एआरटीओ साहब को कैमरे की भनक लग चुकी थी तो उन्होंने काम न बनते देख वहां से जाना ही उचित समझा। उत्तर प्रदेश शासन को ऐसे मामलों को संज्ञान लेना चाहिए, क्योंकि उनके अफसर ऐसे ही जनता को गाड़ियों के पीछे दौड़ाते हैं।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur