-
ललित कला संस्थान ने अमृता शेरगिल की जयन्ती पर आयोजित की ‘अमृत उत्सव 2025’ कला प्रदर्शनी
मुकेश तिवारी
झांसी। आधुनिक भारतीय कलाकार अमृता शेरगिल की जयंती पर ललित कला संस्थान बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी ने “अमृत उत्सव 2025” कला प्रदर्शनी का हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के पंचम सत्र के विद्यार्थियों ने किया।
प्रदर्शनी का निर्माण उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण पाण्डेय ने कहा कि रंगों की दुनिया बहुत ही खूबसूरत होती है। विद्यार्थियों की रचनात्मकता को देखकर सहज ही कहा जा सकता है कला का भविष्य बहुत ही उज्ज्वल है। उन्होंने कहा कि भारत ने दुनिया को ज्ञान के सभी क्षेत्रों में बहुमूल्य सामग्री उपलब्ध कराई है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने कहा कि अमृता शेरगिल के चित्र आधुनिक भारतीय कला के क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं।
यह उनकी प्रतिभा ही थी कि उन्होंने विश्व की श्रेष्ठ कला शैलिओं और पारंपरिक भारतीय शैली के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए एक मौलिक चित्रण शैली का विकास किया। पारंपरिक के साथ आधुनिकता का मिश्रण कला को बहुत उच्चाइयों तक ले जा सकता है।
परीक्षा नियंत्रक राज बहादुर ने कहा कि अमृता शेरगिल की कला महिला आधारित कला को बहुत ही मजबूती से प्रस्तुत करती है।
कला को पुरुषों की दुनिया माना जाता रहा है लेकिन अमृता शेरगिल ने उस क्षेत्र में न केवल प्रवेश किया, बल्कि अपना महत्वपूर्ण स्थान भी बनाया। अधिष्ठाता कला संकाय प्रो. मुन्ना तिवारी ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि किसी कार्य को शुरू करना आसान होता है लेकिन उसकी निरंतरता को बनाए रखना आसान नहीं होता है।
विशिष्ट अतिथि उप कुलसचिव परीक्षा दिनेश कुमार ने कहा कि शेरगिल का भारत लौट आने का मतलब उनके मजबूत उद्देश्य और कुछ कर दिखाने की आग को अंजाम देना था। भारत लौटने के बाद उन्होंने बिना एक क्षण गँवाए अपने उद्देश्य को हासिल करने के लिए काम में गति दे दी।
पेरिस में रहते हुए वे शायद यूरोपीय चित्रकला और वर्तमान संस्कृति से अभी तक 30 साल पीछे थी उप कुलसचिव वित्त सुनील कुमार सेन ने बताया कि कला समाज को दिशा देने में बहुत ही सहायक रही है। अमृता शेरगिल ने अपनी कला के माध्यम से न केवल समाज की बुराइयों को सबके सामने रखा बल्कि वंचितों, महिलाओं की आवाज भी बनी।
अमृत उत्सव 2025 की संयोजक ललित कला संस्थान की समन्वयक डॉ श्वेता पाण्डेय ने कहा कि संस्थान के पंचम सत्र के विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है।
पंचम सत्र के विद्यार्थी प्रति वर्ष 30 जनवरी को अमृता शेरगिल की जयंती पर प्रदर्शन कला आयोजन करते हैं। इसका उद्देश्य जहां विद्यार्थियों को कार्यक्रम के आयोजन की बारीकियों को सिखाना है। वहीं कलाकारों के जीवन और कार्यों से परिचित कराना है।
इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक डॉ. सुनीता, डॉ अजय गुप्ता, गजेंद्र सिंह, डॉ. रानी शर्मा, डॉ. अंकिता शर्मा, डॉ. बृजेश कुमार, डॉ. संतोष कुमार, दिलीप कुमार, शोधार्थी रेखा आर्या सहित तमाम विद्यार्थी उपस्थित रहे।