बाराबंकी पुलिस ने मादक पदार्थों का किया निस्तारण

गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद कर पुलिस द्वारा नशे के कारोबारियों पर कार्यवाही की गई।
जनपद के विभिन्न थानों पर अवैध मादक पदार्थों के सम्बन्ध में दर्ज मुकदमों से सम्बन्धित माल को निस्तारित किया गया है। न्यायालय से अनुमति प्राप्त होने के बाद जिलास्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा मादक पदार्थों, स्वापक औषधियों, मनःप्रभावी पदार्थों और नियंत्रित पदार्थों के निस्तारण की कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह की उपस्थिति में पुलिस द्वारा सिनर्जी वेस्ट मैनेजमेण्ट प्रा0लि0 नवाबगंज में 1989 से 2024 तक 460 अभियोगों में कुल 7764.653 किग्रा0 मादक पदार्थों का निस्तारण किया गया।
इसमें जिले के सभी थानों द्वारा जब्त किए गए 56.169 किग्रा0 स्मैक, 862.630 किग्रा0 गांजा, 6234.004 किग्रा0 पोस्ता, 2.940 किग्रा0 चरस, 0.850 किग्रा0 होरोइन व अन्य 608.060 किग्रा0 अवैध मादक पदार्थ शामिल है।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी फतेहपुर जगतराम कनौजिया सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत लगातार की जा रही कार्यवाही में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद कर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही की है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur