एम अहमद
श्रावस्ती। आदित्य बिड़ला कैपिटल फाउंडेशन के सहयोग से एक्शन ऐड द्वारा संचालित नई पहल परियोजना के अंतर्गत जिला मुख्यालय पर स्थित कृषि भवन के सभागार में एक दिवसीय जिलास्तरीय समन्वय बैठक का आयोजन हुआ जहां जनपद के समस्त विकास खंड में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की वार्डन वेलेंटियर्स ने प्रतिभाग किया।
सर्वप्रथम सभी का परिचय हुआ जिसके बाद एक्शन ऐड के तारिक अहमद द्वारा जनपद में कराए जा रहे एक्शन ऐड के कार्यों व विद्यालयों में लगाए जा रहे स्मार्ट क्लास, सोलर पैनल, फर्नीचर, स्पोर्ट किट व आदि कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा के मुद्दों पर बात किया गया। साथ ही प्रोजेक्ट सामन्वयक गुलिस्तां जी द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजना के बारे में जानकारी दिया। स्कालरशिप के माध्यम से बच्चों की शिक्षा को पूरा करने पर बात किया गया।
सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने एवं शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा जैसे मुद्दों पर मासिक परिचर्चा करने की बात की गई जिसमें प्रत्येक माह संबंधित विभाग, कार्यरत संस्थाओं की बैठक सुनिश्चित करने पर बात किया गया। बैठक में उपरोक्त वार्डन, प्रेरकों के साथ एक्शन एड की जिला टीम उपस्थित रही।