अमित शुक्ला/विपिन मौर्य
मुंगराबादशाहपुर/मछलीशहर, जौनपुर। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने जौनपुर-प्रयागराज सीमा मुंगराबादशाहपुर के सतहरिया में प्रयागराज महाकुम्भ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए की गयी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं के लिए की गई खाने की व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता तथा यातायात व्यवस्था देखी। उन्होंने महाकुंभ के दौरान इस व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करने की अपील करते हुये कहा कि इस सेवा कार्य में जिला प्रशासन के साथ स्वयंसेवी संस्थाएं भी जुड़ी हुई है।
उन्होंने निर्देशित किया कि श्रद्वालुओं को सुरक्षित स्नान कराने तथा यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित रहे, इसके लिए पुलिस प्रशासन के लोग सक्रिय रहे। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य शिविर का भी निरीक्षण किया।
मछलीशहर बस अड्डे पर श्रद्धालुओं के लिए बनाये गये ठहराव स्थल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा श्रद्धालुओं को सूक्ष्म जलपान, बिस्कुट इत्यादि भी वितरित किया गया।इस अवसर पर ज्वांइट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, जिला पंचायत राज अधिकारी नत्थू लाल गंगवार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।