Jaunpur News: महाकुम्भ में स्नान करने गये वृद्ध की हुई मौत

डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर निवासी वृद्ध दम्पती महाकुम्भ प्रयागराज स्नान करने गये थे जहां मंगलवार की रात वृद्ध की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी रामेश्वर भोज्यवाल (70) अपनी पत्नी सुनीता के साथ प्रयागराज महाकुम्भ स्नान करने गये थे जहां मंगलवार की रात हृदयाघात से उनकी मौत हो गयी।
मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बुधवार की सुबह सूचना मिलते ही मृतक के दो बेटे प्रयागराज पहुंचकर शव को घर लाये जहां परिजनों ने गुरुवार को इमिलिया घाट पर शव का अन्तिम संस्कार कर दिया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur