जौनपुर। अंतरराष्ट्रीय सहकारीता वर्ष 2025 मनाए जाने हेतु जनपद स्तर पर गठित डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
इस मौके पर उन्होंने सहायक आयुक्त एव सहायक निबंधक सहकारिता को अंतरराष्ट्रीय सहकारी वर्ष 2025 की जो थीम है, उसके दृष्टिगत थीम आधारित वर्षिक कार्य योजना तैयार करने तथा उक्त के अनुसार कार्यक्रम क्रियांवित करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने नई सहकारी समितियों का गठन की कार्यवाही किए जाने तथा इन सब नई गठित समितियों में सदस्यता अभियांन चलाये जाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही प्रत्येक समिति 15 फरवरी तक सदस्य बनाए जाने हेतु 200 का लक्ष्य भी निर्धारित किया।
सदस्यता हेतु कार्य में जिला कृषि अधिकारी को सहयोग सुनिश्चित करने हेतु कहा। जनपद की मृतपाय सहकरी समितियों को सक्रिय किए जाने का भी कार्य योजना तैयार करने का निर्देश देते हुये परिसमापित समितियों के स्थान पर नई सहकरी समितियों के गठन का भी निर्देश दिया।
बैठक में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम ने समितियों में सीएससी संचालन सुनिश्चित कराए जाने को भी निर्देशित किया। सहायक निबंधक सहकारिता द्वारा समितियों के गोदाम का कायाकल्प योजना अंतर्गत मरमत कराए जाने हेतु हेतू जिला अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी से अनुरोध किया गया।
साथ ही नई समितियों के गठन हेतु भूमिका प्रबंध कराए जाने हेतु भी अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने दुग्ध एवं मत्स्य विभाग के अधिकारियों से अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष हेतु अपने कार्ययोजना तैयार किए जाने क्रियांवित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समस्त संचालित कार्यक्रमों को समय से संचालित किए जाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी विनय सिंह, महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक वरुण कुमार, डीडीएम नाबार्ड ललन कुमार, अपर जिला सहकारी अधिकारी लालजी, दुग्ध विभाग से चंदन कुमार, सहायक लेखाकर सुशील कुमार सहित तमाम अधिकारी आदि उपस्थित रहे।