Jaunpur News: डीएम ने ली जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक हुई जहां उन्होंने शिक्षा विभाग में चल रही योजनाओं की समीक्षा की।
उन्होंने निर्देश दिया कि अपार आई०डी० के सम्बन्ध में शत—प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किया जाय। आधार (छात्रों के) में जन्म प्रमाणपत्र बनाने हेतु खंड विकास अधिकारी और उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये गये।
उन्होंने कहा कि आधार बनाने की प्रक्रिया के दौरान आ रही समस्याओं का अविलम्ब निस्तारण किया जाय। एमडीएम, निपुण भारत छात्र उपस्थिति/शिक्षक उपस्थिति एवं अन्य योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि बेसिक शिक्षा में परिषदीय विद्यालयों के आलावा मान्यता प्राप्त एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों की बैठक ब्लाक वार कराकर शत—प्रतिशत अपार आईडी बनवाना सुनिश्चित किया जाय (अन्यथा मान्यता प्रत्याहरण की कार्यवाही कर दी जाएगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल द्वारा योजनाओं की प्रगति पर प्रकाश डाला गया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम सहित जिला अनुश्रवण समिति के सदस्य, खण्ड शिक्षा अधिकारीगण, समस्त जिला समन्वयक, एस०आर०जी० आदि उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur