Home JAUNPUR Jaunpur News: प्रयागराज से स्नान कर गोण्डा जा रही मारूति हादसे की...
सोनू गुप्ता
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गंधौना गांव में प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की मारुति वैगनार बाइक को बचाने के चक्कर में पलट गई जिसमें चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पीआरवी 112 ने तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाकर इलाज कराया जा रहा है।
बताया जाता है की दिव्य महाकुंभ में स्नान करने मारुति वैगनार कार से गोंडा जिले के खोडारे थाना क्षेत्र के कोटि खास गांव निवासी नान बच्चा पासवान अपनी पत्नी छाया देवी और रामलाल पासवान एवं टार्जन पासवान को कुंभ स्नान के बाद लेकर बृहस्पतिवार करीब 4:30 बजे रामपुर थाना क्षेत्र के गंधौना गांव के पेट्रोल पंप के पास पहुंचे हि थे कि राजापुर निवासी अमन गौतम पुत्र सूबेदार गौतम पल्सर बाइक के गलत रूट पर सामने आ जाने के कारण चालक नान बच्चा पासवान ने ब्रेक मारा जिससे मारुती वैगनार कार असंतुलित हो गई। इसके बाद गाड़ी पलटते हुए जाकर सड़क के किनारे उल्टी खड़ी हो गई।
सड़क पर हादसे में तेज धमाके की आवाज सुनकर आस—पास के लोगों ने दौड़कर गाड़ी को सीधी कर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला सूचना पाकर रामपुर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ला, चौकी प्रभारी राजेश सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर तत्काल अपने निजी वाहन से तीन घायलों को रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जबकि मामूली घायल छाया देवी को थोड़ी देर बाद अस्पताल ले गये। सभी घायल सुरक्षित हैं। वहीं थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ला घायल श्रद्धालुओं की देख—रेख में जुटे हुए हैं।








