वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
तेजस टूडे सं.
राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने गुरुवार को भुड़कुड़हां निवासी एक वारंटी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। पुलिस को इस वारंटी की लंबे समय से तलाश थी।
मालूम हो कि उक्त ग्राम निवासी शम्भूनाथ पुत्र स्व जयश्री के विरुद्ध न्यायालय अपर सिविल जज जूनियर डिविजन न्यू कोर्ट दशम द्वारा कुर्की का आदेश जारी किया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के निर्देशन में गठित टीम में शामिल उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, पुलिस कांस्टेबल अंकुश सिंह ने गुरुवार सुबह 9:15 बजे वारंटी को उसके पैतृक निवास भुड़कुड़हां से गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि उक्त आरोपित के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी हुआ था। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, कांस्टेबल अंकुश सिंह आदि शामिल रहे।