-
महाकुम्भ में जा रहे श्रद्धालुओं के लिये की गयी नि:शुल्क रैन बसेरा, जलपान, भोजन की व्यवस्था
तरूण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। महाकुंभ मेला में हादसे के बाद मेला में जा रहे श्रद्धालुओं को प्रशासन ने जब सुरक्षा की दृष्टि से सुजानगंज में रोक दिया तो उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, दिल्ली राज्य के कई जिले के श्रद्धालु जो श्री रामजन्मभूमि मंदिर अयोध्या से दर्शन कर प्रयाग में लगे महाकुंभ मेले में स्नान के लिए जा रहे थे, उनकी भारी संख्या सुजानगंज में देखने को मिली।
श्रद्धालुओं को प्रात:काल से ही सायं 9 बजे तक तक प्रशासन ने सुजानगंज में रोका तो श्रद्धालुओं को हो रहे कष्ट को देखते ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा संघ परिवार के अनुषांगिक संगठन जैसे सेवा भारती तथा विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मार्गदर्शन में तमाम तरह के सेवा प्रकल्प चलाये गये।
इस मौके पर सेवा भारती के विभाग उपाध्यक्ष डॉ विनय त्रिपाठी ने बताया कि सेवा भारती सुजानगंज की तरफ से श्री गौरीशंकर संस्कृत महाविद्यालय में 800 श्रद्धालुओं के लिए नि: शुल्क रैन बसेरा की व्यवस्था की गयी जिसमें श्रद्धालुओं को सुबह का जलपान चाय तथा दोपहर का भोजन वितरित किया गया।
वहीं विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष दिनेश मिश्र ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद सुजानगंज द्वारा सुजानगंज थाने के बगल स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में श्रद्धालुओ के लिए रात्री भोजन की व्यवस्था की गयी जिसमें अनुमान के मुताबिक लगभग 2000 श्रद्धालुओं ने भोजन ग्रहण किया।
शिविर में उक्त दो पदाधिकारियों के साथ आरएसएस के जिला सह कार्यवाह विरेन्द्र बहादुर, खंड संघ चालक श्याम शंकर पांडेय, खंड कार्यवाह राम प्रकाश चतुर्वेदी, खंड शारीरिक शिक्षण प्रमुख तरुण चौबे, मंडल कार्यवाह आदर्श सिंह, विहिप से मनोज तिवारी, देवेन्द्र सिंह, सौरभ मिश्र, शुरेश पांडेय, अनील, हिंदू जागरण मंच से प्रखंड संयोजक संदीप मिश्र, सह संयोजक अंकुश तिवारी, सिद्धार्थ मणि तिवारी सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।