Jaunpur News: ग्रामीणों ने किशोर को तमंचे के साथ पकड़कर किया पुलिस के हवाले

डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के सराय मोहिउद्दीनपुर बाजार के पास पल्सर सवार एक किशोर को ग्रामीणों ने नाजायज़ असलहे के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
युवक क्षेत्र के काजीपुर स्थित एक इण्टर कालेज में कक्षा 11वीं का छात्र बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के जहुरुद्दीनपुर गांव निवासी सचिन पासवान पल्सर बाइक पर सवार होकर सरायमोहिउद्दीनपुर बाजार के खुटहन मार्ग पर तेज गति से बाइक चला रहा था।
बाजार के दक्षिणी छोर पर गड्ढे में बाइक अनियन्त्रित होने से वह सड़क के किनारे गिर गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोग जब सचिन को उठाने गये तो उसके पास असलहा पाकर सन्न रह गए। इसी बीच किशोर वहां से उठकर सीवान की तरफ भागने लगा जिस पर ग्रामीणों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और सराय मोहिउद्दीनपुर चौकी पुलिस के हवाले कर दिया। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पूछताछ की जा रही है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur