चलो मन गंगा यमुना तीर गीत पर श्रोता भाव—विभोर

  • अवधी लोक संगीत महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन

जयशंकर दूबे/डा. प्रदीप दूबे
सुलतानपुर। जनपद के दोस्तपुर नगर पंचायत स्थित पंडित दयाशंकर पाण्डेय सेवा संस्थान दोस्तपुर सुलतानपुर के तत्वावधान में अवधी लोक संगीत सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में लोक संगीत कलाकारों ने निर्गुण, भजन, भक्ति एवं लोक गीत, लोक नृत्य, लोक नाट्य आदि की प्रस्तुति कर जनमानस को भाव—विभोर कर दिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में खुशबू व साथी कलाकारों ने गंगा यमुना सरस्वती के तट पर लगी है भीड़, चलो मन गंगा यमुना तीर से संगीत प्रेमियों को मंत्र—मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में लोक कलाकार अंकित मिश्रा, सौरभ पाण्डेय, गौरव पाण्डेय, संगमलता, साहिल, अमर, राजकुमार, इंद्र कुमार आदि लोक कलाकारों ने भी लोक विधा पर आधारित लोक संगीत प्रस्तुत करके लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। कार्यक्रम का संचालन संतोष मिश्रा ने किया।
अन्त में दयाशंकर पाण्डेय सेवा संस्थान की अध्यक्ष मालती एवं सचिव अरूण त्रिपाठी ने कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए आगंतुक अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर भारी संख्या में संगीत प्रेमी मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur