गेंद घर मैदान में सम्पन्न हुआ 106 जोड़ों का सामूहिक विवाह

अब्दुल शाहिद
बहराइच। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देशन में गेंद घर मैदान में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले ज़रूरतमन्द, निराश्रित/निर्धन परिवारों की 106 विवाह योग्य कन्या/विधवा/परित्यक्ता/तलाकशुदा महिलाओं का विवाह उनकी सामाजिक/धार्मिक मान्यता एवं परम्परा/रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न कराया गया।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विकास खण्ड चित्तौरा के 20, रिसिया के 11, जरवल के 13, फखरपुर के 21, कैसरगंज के 18 व नगर पालिका परिषद बहराइच के 23 कुल 106 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। इसमें से 76 जोड़ों का विवाह हिन्दू रीति रिवाज के साथ तथा 30 जोड़ों का निकाह सम्पन्न हुआ।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय सहित अन्य गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा परिजनों के साथ नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया।
सामूहिक विवाह समारोह पर एमएलसी डॉ. त्रिपाठी व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री पाण्डेय ने सभी नवविवाहित जोड़ों को दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी ईश्वर से प्रार्थना है कि वर-वधू सम्पूर्ण जीवन खुशहाल ज़िन्दगी बसर करें और इनके जीवन में कोई कष्ट न आये।
वक्ताद्वय ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शिता का परिणाम है कि सामूहिक विवाह योजना को लागू करके एक ही पण्डाल के नीचे सामाजिक समरता का ऐसा माहौल पैदा किया है कि एक ओर जहॉ श्लोक पढ़ा जा रहा है तो दूसरी ओर कुरान की आयतों के पाठ के साथ वर-वधू एक दूसरे के हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन कि एक विशेषता यह भी है कि इसमें शामिल सभी लोग अपने को वर-वधू दोनों परिवारों का हिस्सा मान रहे है। वक्ताद्वय ने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास के सिद्धान्त पर बिना भेदभाव के कार्य कर रही है। एक ही मण्डप में बिना किसी धार्मिक व जातिगत भेदभाव के साथ एक समान रूप से सभी पात्र बेटियों का विवाह सम्पन्न कराया जा रहा है।
इस आयोजन की मुख्य विशेषता यह है कि योजना से आच्छादित लोगों की सामाजिक/धार्मिक मान्यता एवं परम्परा/रीति-रिवाज के अनुसार ही विवाह की व्यवस्था की गयी है। इससे समाज में सर्वधर्म-समभाव एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलेगा तथा दहेज रूपी दानव का भी नाश होगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, जिला विकास अधिकारी राजकुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्ता, अधि.अधि. न.पा.परि. बहराइच प्रमिता सिंह सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित क्षेत्रीय गणमान्य व संभ्रान्तजन, वर-वधू प़क्ष के सगे-सम्बन्धी व ईष्ट मित्र बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur