एम अहमद
श्रावस्ती। वी. विक्रमण उपमहानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय एस.एस.बी. लखीमपुर खीरी की अध्यक्षता में 62वीं वाहिनी मुख्यालय भिनगा के सभागार कक्ष में क्षेत्रीय स्तर की 210वीं अग्रिणी आसूचना एजेंसी बैठक हुई।
इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों संग सुरक्षा सम्बंधित निम्नलिखित एजेन्डा/बिन्दुओं पर चर्चा और कार्ययोजना बनाई गई जिसमें तस्करी को रोकने से सम्बंधित, सशस्त्र सीमा बल के द्वारा की गई जब्तियों एवं उपलब्धियों के बारे में चर्चा की गई।
सीमा पर होने वाले मादक पदार्थ, हथियार, जाली नोट, पशुओं सहित अन्य वर्जित सामानों की तस्करी को रोकने के बारे में तथा वन्य अपराध की रोक एवं सीमा क्षेत्र में सड़क निर्माण की प्रगति के बारें में चर्चा की गई। वहीं श्रावस्ती जिले के सीमा क्षेत्र में हो रहे विकास, नेपाल में राजनैतिक विकास एवं उसका भारत पर प्रभाव सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
इस दौरान देवानन्द कमान्डेंट तृतीय वाहिनी अमरेन्द्र वरुण, कमान्डेंट 62वीं वाहिनी, कैलाश रमोला, कमान्डेंट 59वीं वाहिनी, अतुल कार्की, कमान्डेंट 70वीं वाहिनी, पार्था सारथी राय, उप कमान्डेंट 42वीं वाहिनी, आशीष भारद्वाज, उपजिलाधिकारी भिनगा, प्रवीण यादव, अपर पुलिस अधीक्षक, नन्द किशोर यादव, आरएफ़ओ, एटीएस भिनगा, एनसीबी, ड्रग्स इंस्पेक्टर, कस्टम विभाग, फारेस्ट, आईबी सहित अन्य एजेंसिओं के अधिकारी उपस्थित रहे।