अपार आईडी का कार्य प्रारम्भ न करने पर विद्यालयों को नोटिस जारी

जितेन्द्र सिंह चौधरी
राजातालाब, वाराणसी। आराजी लाइन ब्लॉक संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव ने गुरुवार को विकास खंड के मान्यता प्राप्त प्राइवेट विद्यालयों की अपार आईडी के संबंध में समीक्षा बैठक की।
अपार आईडी का कार्य प्रारंभ न करने पर विकास खंड के 80 विद्यालयों को चेतावनी नोटिस जारी की गई एवं निर्देशित किया गया कि अपार आईडी का कार्य 2 फरवरी तक अनिवार्य रूप से शत—प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाए।
शत—प्रतिशत कार्य पूर्ण न करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। बैठक में विभिन्न विद्यालयों की अपार आईडी बनाने में आने वाली समस्याओं का निस्तारण किया गया। बैठक में नोडल संकुल शिक्षक सुरेश सिंह, उमानाथ, रमेश दुबे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur