डीसीएफ परिसर में महाकुम्भ तीर्थयात्रियों के वाहनों के लिये पार्किंग सुविधा उपलब्ध

अतुल राय
वाराणसी। महाकुंभ के पुण्यार्थियों के वाहनों की पार्किंग हेतु नदेसर स्थित जिला सहकारी फेडरेशन के परिसर में सुचारू रूप से व्यवस्था की गई है। इसकी जानकारी देते हुए फेडरेशन के चेयरमैन राकेश सिंह ने बताया कि अतिथि देवो भवः की परंपरा काशी में अनादि काल से चल रही है। बाबा विश्वनाथ और माता अन्नपूर्णा की काशी सबके कष्टों को हरने वाली है।
इसी परंपरा में डीसीएफ महाकुंभ के तीर्थयात्रियों के कष्टों के निवारण में अपना छोटा सा योगदान भी दे सके तो हम काशीवासी खुद को भाग्यशाली समझेंगे।श्री सिंह ने कहा कि पार्किंग में दिवस एवं रात्रि चौकीदार के साथ सीसी कैमरे का चौकस इंतजाम है। गैर जनपद के कुम्भ के स्नानार्थियों के लिये हमारी प्राथमिकता है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur