बड़ागांव, वाराणसी। महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसनी बड़ागांव पर आस—पास कुष्ठ जागरूकता को लेकर मिलकर जागरूकता फैलाएं और भ्रांतियां को दूर भगाएं कुष्ठ प्रभावित कोई पीछे छूटने न पाये, इनमें से कोई भी चिन्ह एवं लक्षण हो तो तुरंत जांच कराऐ जैसे शरीर पर शून्यपन, दाग,
दाग में लालपन अथवा सूजन तंत्रिकाओं में मोटापा दर्द अथवा झनझनाहट लेपरा रिएक्शन पंजे में कमजोरी अंगुलियों में कमजोरी आदि लक्षण होने पर रोग की जांच करायें और कारण से छुटकारा पाएं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. शेर मोहम्मद के निर्देश पर गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव पर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के साथ महात्मा गांधी का शहीद दिवस पर उनको याद किया गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी दिवाकर वर्मा, प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ आरके यादव, मनीष मिश्रा, अखिलेश चंद श्रीवास्तव सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।