एम अहमद
श्रावस्ती। भारत एवं प्रदेश सरकार के मंशानुसार जिलाधिकारी अजय द्विवेदी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति में पूर्वान्ह 11 बजे देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया गया।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि भारत वर्ष में शहीद दिवस हर साल 30 जनवरी और 23 मार्च को भारत की स्वतंत्रता, गौरव, कल्याण एवं देश की शान के लिए लड़ने वाले शहीदों एवं महापुरूषों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि आज के ही दिन 30 जनवरी 1948 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर प्रत्येक वर्ष ’शहीद दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी पीयूष कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनीत कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) उमेश आर्य, नाजिर सदर चन्द्रमौली श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी के आशुलिपिक के0के0 वैश्य, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शरद श्रीवास्तव, मंशाराम, कौशल यादव, अश्वनी यादव सहित अन्य कलेक्ट्रेट परिवार के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।








