एसपी ने न्यायालय के सीसीटीवी मॉनीटरिंग कक्ष का किया औचक निरीक्षण

अब्दुल शाहिद
बहराइच। पुलिस अधीक्षक ने न्यायालय में स्थापित सीसीटीवी कैमरों के मॉनीटर कक्ष का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने द्वारा सीसीटीवी कैमरों की कार्यक्षमता और सुरक्षा व्यवस्था का मूल्यांकन किया गया।
उन्होंने निर्देशित किया कि सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से न्यायालय परिसर में प्रवेश करने वाले सभी लोगों की निगरानी रखी जाए, सीसीटीवी फुटेज का रिकॉर्ड सुरक्षित रूप से रखा जाय, ताकि आवश्यकता पड़ने की स्थिति में आसानी से प्राप्त किया जा सके।
उन्होंने न्यायालय परिसर में ड्यूटी पर लगे समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण को न्यायालय परिसर की सुरक्षा के दृष्टिगत सतर्क रहने का निर्देश दिया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur