एम अहमद
श्रावस्ती। लाल किला व विजय चौक नई दिल्ली में आयोजित बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के भव्य आयोजन में 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) भिनगा की महिला बलकर्मियों ने एसएसबी महिला ब्रास बैंड और जैज बैंड शो में अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया।
इस ऐतिहासिक आयोजन में एसएसबी महिला बैंड की संगीतात्मक प्रस्तुति, अनुशासन और तालमेल ने सभी को मंत्र—मुग्ध कर दिया।
राष्ट्रप्रेम और अद्भुत समन्वय से परिपूर्ण इस प्रदर्शन ने बीटिंग सेरेमनी को और भी भव्य बना दिया। एसएसबी की महिला बलकर्मियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति धुनों ने उपस्थित गणमान्य अतिथियों और दर्शकों को गौरवान्वित महसूस कराया।
मुख्य अतिथियों एवं उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने एसएसबी महिला बलकर्मियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए इसे “महिला सशक्तिकरण और राष्ट्रभक्ति का अद्वितीय उदाहरण” बताया। यह प्रस्तुति न केवल एसएसबी की बहुआयामी प्रतिभा को दर्शाती है, बल्कि बल की संस्कृति, अनुशासन और देशसेवा की भावना को भी उजागर करती है।