बकरी चोरी का आतंक, लग्जरी गाड़ी से चोरों ने बनाया निशाना

संदीप सिंह
प्रतापगढ़। जिले के कोतवाली मांधाता क्षेत्र में बकरी चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बीते दो दिनों में ही दर्जनों ऊपर बकरियां चोरी हो चुकी हैं जिससे स्थानीय ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है।
यह कोई सामान्य चोरी नहीं है, बल्कि पूरी योजना के तहत लक्जरी कारों का इस्तेमाल करके बकरियां उठाई जा रही हैं चोर अक्सर रात के अंधेरे में आते हैं और तेजी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।
ग्रामीणों ने कुछ संदिग्ध गाड़ियों को घूमते देखा है लेकिन अब तक चोरों की पहचान नहीं हो सकी है। बीते एक महीने से इस इलाके में लगातार बकरी चोरी की घटनाएं हो रही हैं जिससे पशुपालकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।चोरों के हौसले बुलंद सूत्रों की मानें तो पुलिस प्रशासन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा सका है।
हालांकि अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है और संदिग्ध गाड़ियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं लेकिन जब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती तब तक चोरों के हौसले बुलंद हैं और पशुपालकों की चिंता बढ़ती जा रही है। मान्धाता थानाध्यक्ष सुभाष यादव पुलिस से फोन पर बात हुई तो उन्होंने सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur