एसएसबी भिनगा में शहीद दिवस पर दी गयी श्रद्धांजलि

एम अहमद/नसीम अहमद
श्रावस्ती। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों की स्मृति में 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) भिनगा और सभी सीमा चौकियों में शहीद दिवस मनाया गया। इस मौके पर वाहिनी के कमांडेंट अमरेन्द्र वरुण के नेतृत्व में सभी अधिकारियों एवं जवानों ने दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्र के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान कमांडेंट अमरेन्द्र वरुण ने कहा कि “शहीद दिवस केवल एक दिन का आयोजन नहीं, बल्कि यह उन महान बलिदानियों की स्मृति को संजोने और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेने का दिन है। राष्ट्र की सुरक्षा और अखंडता के प्रति समर्पण ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इसी भावना के साथ एसएसबी के जवान सदैव अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहेंगे और देश की सेवा में पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करेंगे।
उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों का स्मरण किया जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण अर्पित किए।
शहीद दिवस पर सभी अधिकारियों एवं जवानों ने देशभक्ति की शपथ लेते हुये राष्ट्र की सुरक्षा एवं सेवा के प्रति अपने संकल्प को दोहराया। इस अवसर पर पियूष सिन्हा उप कमान्डेंट, सोनू कुमार उप कमान्डेंट, गोबर्धन पुजारी उप कमान्डेंट सहित अन्य जवान उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur