घटनाओं का खुलासा करने में डकोर पुलिस फिसड्डी

रविन्द्र कुमार
उरई (जालौन)। डकोर थाना क्षेत्र के ग्राम मकरेछा में चोरी के इरादे से घर में घुसे बदमाशों द्वार की गई फायरिंग में गोली लगने से घायल महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। डकोर थाना क्षेत्र के ग्राम मकरेछा निवासी भारत परिहार खेती किसानी करके परिवार का भरण पोषण करता है और पुत्र शिवम ट्रक चालक है।
बता दें कि 9 जनवरी गुरुवार की रात भारत परिहार पत्नी मधु व पुत्र शिवम के साथ घर के कमरे में सो रहा था तभी 10 जनवरी शुक्रवार सुबह पौने दो बजे के लगभग 3 नकाबपोश बदमाश उनके घर घुस आए थे। बदमाश बक्से को तोड़ने लगे थे। तभी आवाज सुन दंपति जाग गए थे और वह घर के आंगन में बदमाशों से भिड़ गए थे जिससे एक बदमाश ने महिला के पेट में चाकू मार दिया था और भारत सिंह को तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया था। बदमाश भागने लगे तो भारत व मधु ने पीछा कर उन्हें पकड़ना चाहा तो उन्होंने फायर कर दिया। फायरिंग के दौरान गोली महिला के पेट में जा धंसी थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दंपति को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया था जहां महिला की हालत गंभीर हालत में देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया था। इलाज के दौरान रविवार को महिला की मौत हो गई है जबकि एक अज्ञात को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था। वहीं मौत की सूचना पर सोमवार को गांव पहुंचीं सीओ सिटी अर्चना सिंह ने परिजनों को आश्वासन दिया कि वह खुद मामले को संज्ञान में लेकर जल्द ही खुलासा करेंगी। अब देखना है कि अनुभवी डिप्टी एसपी सिटी कब तक इस संदिग्ध घटना का करती हैं और अनावरण करती हैं?
  • जल्द होगा घटनाओं का खुलासा: एएसपी

उरई (जालौन)। डकोर थाना क्षेत्र में महिला के साथ गोली लगने की घटना की सीओ सिटी जांच कर रही हैं। साथ ही कहा कि उक्त घटनाओं का जल्द ही खुलासा होगा।

 

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur