कोशिश जायसवाल
महराजगंज, रायबरेली। बबुरिहा ग्राउंड में चल रहे बावन बुजुर्ग बल्ला हिन्दू मुस्लिम क्रिकेट एकता लीग के छठवें दिन दानेश्वर क्रिकेट क्लब ने बाजी मारी। दानेश्वर क्रिकेट क्लब वर्सेस राही इलेवन के मध्य खेला गया। जिसमें राही इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बैटिंग करने उतरी दानेश्वर क्रिकेट क्लब की टीम 15 ओवर में पांच विकेट खोकर 191 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें आकाश ने सर्वाधिक सात छक्के व छह चौके की मदद से 108 रन बनाए। वहीं जवाब में उतरी राही इलेवन की टीम ने सभी विकेट खोते हुए मात्र 151 रन पर सिमट गई दानेश्वर क्रिकेट क्लब ने 40 रनों से मैच को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं दानेश्वर क्रिकेट क्लब की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करते हुए आकाश ने 108 रन बनाए हुए अपनी शतकीय पारी खेली जिससे उन्हें मैं ऑफ था मैच घोषित किया गया।








