रूपा गोयल
बांदा। जिलाधिकारी जे. रीभा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बडोखर खुर्द एवं खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय बडोखरखुर्द का निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बडोखरखुर्द का निरीक्षण करते हुए केन्द्र में उपस्थित चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर चेक किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अनुपस्थित पाये गये तथा डॉ. रागिनी यादव सीसीएल पर बतायी गयी। मनीष कुमार व एक एनएनएम तथा राजपूत कई कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। उन्होंने अनुपस्थित पाये गये कर्मियों का स्पष्टीकरण एवं वेतन रोकने के निर्देश दिये। उन्होंने आरबीएसके टीम में लगे चिकित्सकों को बच्चों की स्वास्थ्य जांच किये जाने सम्बन्धी माइक्रो प्लान उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने आज ओपीडी आए मरीजों की संख्या के बारे में जानकारी लेते हुए मरीजों का कम ओपीडी में आने की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान एचआरपी गर्भवती महिलाओं का रजिस्टर व खराब कार्य करने वाले एएनएम की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने तिन्दवारा ग्राम में किसी एएनएम की तैनाती न होने पर तत्काल आज ही तैनात किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी ग्रामों की गर्भवती महिलाओं की सभी एएलसी की जांच कराते हुए आशाओं के द्वारा उनका वजन, एचबी व अन्य जांचो कराते हुए उनका रजिस्टर तैयार किया जाए। उन्होंने बुद्धवार व शनिवार को बीएचएनडी दिवस का आयोजन कर बच्चों व गर्भवती महिलाओं की चेकिंग/जांच कराये जाने हेतु ड्यूटी लगाये जाने के निर्देश दिये। आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाये जाने हेतु केन्द्र पर एक हेल्प डेस्ट बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने लैब व ओटी रूम तथा अन्य कक्षों का निरीक्षण करते हुए कितने ब्लड सैम्पल लेकर टेस्ट किये गये हैं की रिपोर्ट चेक की।
उन्होंने सभी बच्चों का टीकाकरण आशा एवं जन्म के द्वारा लगाए जाने के निर्देश दिए एवं इसकी समीक्षा करें। खण्ड विकास कार्यालय बडोखरखुर्द का निरीक्षण करते हुए उन्होंने एनआरएलएम एवं मनरेगा सेल, सहायक विकास अधिकारी पंचायत कार्यालय रजिस्टर व विभिन्न पटल के अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए एनआरएलएम कछ में गन्दगी पाये जाने पर एडीओ पंचायत को सफाई कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने शौचायलयों की फीडिंग कराए जाने/ पीएम सर्वे के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों के लिए एक हेल्प डेस्क बनाये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने एनआरएलएम की बीएमएम को निर्देशित किया कि कार्यालय में अवश्य उपस्थित रहें, जिससे स्वयं सहायता समूह के लिए आने वाले समूह के लोगों को आवश्यक सहायता एवं क्रेडिट लिंकेज सम्बन्धी समस्यओं का निस्तारण किया जा सके। निरीक्षण के दौरान एडीओ एसबी सहित खंड प्रेरक व कर्मचारी कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। उन्होंने अनुपस्थित कर्मियों के स्पष्टीकरण प्राप्त करने एवं संबंधित के विरूद्ध कडी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने ब्लाक परिसर में कृषि विभाग के खराब रखे कृषि यंत्रों को शीघ हटाये जाने के निर्देश जिला कृषि अधिकारी को दिये हैं। निरीक्षण के दौरान एडीओ पंचायत सहित ब्लाक चीब के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।