केन्द्र निर्धारण की गड़बड़ी में परीक्षा प्रभारी एवं सहायक निलम्बित

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण में गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर अपर निदेशक ने मामले की जांच संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ से कराई तो जांच में कई आरोप सही पाए गए। इसे लेकर अपर निदेशक के निर्देश पर संयुक्त शिक्षा निदेशक दिनेश सिंह ने परीक्षा प्रभारी उमाकांत यादव व सहायक दिलीप को निलंबित करते हुए दोनों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में संबद्ध कर दिया।
इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण में बड़ा खेल किया गया है। इसकी शिकायत शिक्षक संगठनों ने भी जिले स्तर पर की। इसके बाद भी किसी ने इसका संज्ञान नहीं लिया और केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया पूरी करते हुए जिले में 282 परीक्षा केंद्र बनाए गए। परीक्षा प्रभारी उमाकांत यादव ने केंद्र निर्धारण में मनमानी की। यहां तक कि परीक्षा केंद्र बनाने के लिए ढाई-ढाई लाख रुपये वसूली करने का भी आरोप लगा। इसकी शिकायत नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के संरक्षक रामजन्म सिंह व श्री दुर्गा जी इंटर कॉलेज ने सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से की थी। सचिव ने जांच के आदेश दिए। संयुक्त शिक्षा निदेशक दिनेश सिंह ने मामले की जांच की तो कई आरोपों की पुष्टि हुई।

 

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur