हरिओम सिंह
बीकापुर, अयोध्या। शिक्षा क्षेत्र बीकापुर में स्थित एक्सल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव के दौरान बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने उपस्थित अभिभावकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने विविध प्रस्तुतियों के माध्यम से कला कौशल का प्रदर्शन किया। संस्था के प्रबंधक अमरनाथ पांडेय ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया। इस दौरान अपने संबोधन में प्रबंधक अमरनाथ पांडेय ने संस्था के छात्रों का बोर्ड परीक्षाओं में उम्दा प्रदर्शन तथा टॉप 10 लक्ष्य पर काम करने की संकल्पना व्यक्त किया। उन्होंने आने वाले समय में बुनियादी शिक्षा विकसित करने पर भी जोर देते हुए कहा कि अभिभावकों को भी इस संकल्प की सिद्धि के लिए परिश्रम करना होगा। कार्यक्रम में उप प्रबंधक विपनेश पांडेय, दत्त पांडेय प्रिंसिपल घनश्याम तिवारी, प्रशांत सिंह, केके चौरसिया, अंबिका प्रसाद, सत्य नारायण, अरुण पांडेय, सूर्यभान पांडेय समेत तमाम हस्तियां मौजूद रहीं।