तीन आयुष्मान आरोग्य मन्दिर का हुआ एक्सटर्नल असेसमेंट

अतुल राय
वाराणसी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ अतर्गत तीन आयुष्मान आरोग्य मंदिर क्रमशः चमाव, बेलवरिया तथा गुरुवट का नेशनल क्वालिटी एसेसमेंट किया गया। आरोग्य मंदिर चुनाव का एसेसमेंट डॉ. आलोक कुमार एवं डॉ. नीरल द्वारा किया गया। असेसमेंट में डिवीजन पीएम बृजेश मिश्रा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार तथा बीसीपीएम संगीता, झंझौर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश सेन, एएनएम चंदा देवी, एएनएम ममता देवी, एएनएम इंदुबाला गौतम, एएनएम किरण लता उपस्थित रहे।चमाव सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मोनिका यादव तथा एएनएम सपना श्रीवास्तव ने आगे भी मानक के अनुसार कार्य करने का संकल्प लिया। आरोग्य मंदिर बेलवरिया का एसेसमेंट डॉ. चिनमय शाह एवं गायत्री द्वारा किया गया जहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मानसी सेन तथा एएनएम सुशीलादेवी उपस्थित रहीं। डॉक्टर तनवीर सिद्दीकी का सहयोग रहा।
आरोग्य मंदिर गुरुवट का एसेसमेंट मिस्टर क्रिस्टी मार्टिना तथा डॉ. राम प्रसाद, लल्लन शेट्टी द्वारा किया। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी श्वेता तथा एएन‌एम गुंजा शर्मा उपस्थित रहे। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार ने सबके प्रति आभार प्रकट किया। बचे हुए अन्य आरोग्य मदिर का असेसमेंट मानक के अनुसार शीघ्र कराया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी डॉ. संदीप चौधरी द्वारा लगातार मॉनिटरिंग करते हुए बचे हुए आरोग्य मंदिर का असेसमेंट करने को निर्देशित भी किया गया।

 

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur