अमित त्रिवेदी
हरदोई। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा विश्व कैंसर दिवस पर जनपदवासियों के लिए निःशुल्क कैंसर परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 4 फरवरी को सेठ नवल किशोर उर्मिला देवी चिकित्सालय बावन रोड तत्योरा में सुबह 11 बजे से आयोजित होगा।
विशेष शिविर में टाटा कैंसर हॉस्पिटल मुंबई के पूर्व कैंसर विशेषज्ञ डॉ. कमलेश वर्मा (MBBS, MS, MCH, कैंसर सर्जन) एवं डॉ. अमित चौधरी (MBBS, DNB, DM Oncology, कैंसर विशेषज्ञ) की मौजूदगी में आईएमए हरदोई की चिकित्सा टीम निःशुल्क परामर्श देगी।
आईएमए के अध्यक्ष डॉ. अजय अस्थाना ने बताया कि कैंसर एक गंभीर समस्या है लेकिन समय पर पहचान और उचित इलाज से ठीक होने वाली बीमारी है। नियमित जाँच और स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर कैंसर की रोकथाम संभव है।
इस शिविर का उद्देश्य लोगों को सही जानकारी और उचित परामर्श उपलब्ध कराना है। यह शिविर उन रोगियों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो कैंसर से संबंधित किसी भी समस्या का विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लेना चाहते हैं।
उन्होंने जनपदवासियों से अपील किया कि यदि उनके आसपास कोई कैंसर रोगी है तो वे उसे इस निःशुल्क परामर्श शिविर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें।इस दौरान डॉ. अजय अस्थाना अध्यक्ष आईएमए, डॉ. संदीप कटियार सचिव, डॉ. विनीत वर्मा, डॉ. रविंद्र सिंह, डॉ. सी.के. गुप्ता, डॉ. तिरुपति आनंद, डॉ. नीरज वर्मा मीडिया प्रभारी सहित तमाम चिकित्सक मौजूद रहे।








