विभिन्न मांगों को लेकर धरना—प्रदर्शन का आह्वान करने वाले हिन्दूवादी नेता नजरबन्द

रविन्द्र कुमार
कालपी (जालौन)। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 30 जनवरी को सर्व हिंदू समाज के आवाहन पर एक शांतप्रिय धरना प्रदर्शन तहसील परिसर कालपी में आयोजित करने का आवाह्न करने वाले हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय पदाधिकारी नीलाम शुक्ला व एडवोकेट दीप चन्द्र सैनी को पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार कालपी पुलिस ने कोतवाली कालपी में नजर बन्द कर दिया। चूंकि जनपद में धारा 144 लागू है जिसके चलते धरना-प्रदर्शन आदि प्रतिबंधित हैं। 30 जनवरी को धरना-प्रदर्शन का एलान हिन्दू वादी नेता नीलाभ शुक्ला ने किया था। समस्त शिक्षकों, अधिवक्ताओं, चिकित्सकों, व्यापारियों, नौजवानों, किसानों, राजनेताओं एवं समस्त सनातन प्रेमियों से आह्वान किया गया था कि 30 जनवरी को सभी लोग अपने कार्यों से विरत रहकर आयोजन को सफल बनाएं और सभी युवाओं का मार्गदर्शन करें।
उन्होंने सनातन धर्म प्रेमियों से अपेक्षा किया कि यदि हम आपके दिल में कहीं भी छोटी सी जगह में हिंदुत्व के लिए जगह है तो सर्व हिंदू समाज के आह्वान पर होने वाले शांतप्रिय विशाल धरना प्रदर्शन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर हिंदू होने का गौरव प्राप्त करें परंतु पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पहले से ही सशंकित था और कई बार हिन्दू नेताओं से वार्ता की। इतना ही नहीं, बीती दोपहर से लेकर देर शाम तक हिन्दू नेताओं और प्रशासन के बीच चली लम्बी वार्ता के बाद भी फल बेनतीजा होने के बाद से सतर्क प्रशासन ने सुबह होते ही कट्टर हिन्दू नेता नीलाभ शुक्ला और विभिन्न समाजसेवी संगठनों का नेतृत्व करने वाले एड दीप चंद्र सैनी को पुलिस ने अलग—अलग जगह से हिरासत में ले लिया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur