जौनपुर। नगर के पचहटियां स्थित सूरज घाट पर शुक्रवार को वार्षिक विशाल भण्डारा का आयोजन हुआ। बता दें कि महाराज झाड़ू दास की स्मृति में यह भंडारा प्रतिवर्ष स्थानीय लोगों द्वारा कराया जाता है।
भंडारे में पचहटिया, विशेषरपुर, रसीदाबाद सहित अन्य क्षेत्रों से हजारों लोगों नें प्रसाद स्वरुप खिचड़ी, पूड़ी, सब्जी ग्रहण किया।
भण्डारा को सम्पन्न कराने में हीरा यादव, दानवीर यादव, दीपक चौहान, रतन सोनकर, ओम प्रकाश यादव, संजय यादव, संजय मौर्य, महेन्द्र यादव, राम मिलन मौर्य समेत अन्य ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा।