Jaunpur News: डा. अंकित ने ट्यूमर का किया सफल ऑपरेशन

फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के जौनपुर रोड के नजीराबाद, रसूलपुर पर स्थित अनीता हॉस्पिटल एण्ड लैप्रोस्कोपिक सेंटर ने शुक्रवार को 37 वर्षीय महिला रोगी के गले में दुर्लभ ट्यूमर का सफल ऑपरेशन करने का दावा किया है।
जनपद के जलालपुर क्षेत्र के बसखारी रोड़ स्थित परिवार हॉस्पिटल के निदेशक और नाक—कान—गला विभाग के विशेषज्ञ डॉ. अंकित सिंह के नेतृत्व में चिकित्सकों के एक दल ने रोगी के गर्दन के ऊपर हिस्से के बाई और थायराइड ग्रंथि के करीब एक बड़ी ट्यूमर के साथ थायराइड ग्रंथि का सफल ऑपरेशन किया।
इसके पश्चात आयोजित पत्रकार वार्ता में सेन्टर के निर्देशक जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. अभिषेक रावत ने बताया कि इस हॉस्पिटल पर गले में हुए ट्यूमर का सफल ऑपरेशन डॉ. अंकित सिंह ने किया। आपरेशन में कुल 3 घंटे का समय लगा। इस समय रोगी अब बिल्कुल स्वस्थ्य है।
इस सम्बंध में डॉ. अंकित सिंह ने बताता कि एक 37 वर्षीय महिला को गले का ट्यूमर था जिसको कोलाइड गोइटर के रूप में भी जाना जाता है और इसका ऑपरेशन सफल ही गया। बता दें कि यह ऑपरेशन जनरल एनेस्थीसिया में डा. अंकित सिंह नाक—कान—गला एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ द्वारा अनीता हॉस्पिटल लेप्रोस्कोपिक सेंटर एंड ब्लड बैंक में किया गया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur