सौरभ सिंह
सिकरारा, जौनपुर। इस समय महाकुंभ के भीड़—भाड़ की वजह से रस्ते हर जगह जाम की समस्या से आम जनमानस के साथ श्रद्धालु भी परेशान हैं। लोग रोडवेज को सुरक्षित साधन समझकर यात्रा कर रहे हैं, फिर भी दुर्घटनाएं जगह-जगह मुंह खोल खड़ी हैं।
कहीं ना कहीं दुर्घटना की कैसे हो रही है। इसी क्रम में जौनपुर प्रयागराज मार्ग पर फतेहगंज बाजार के पास दो रोडवेज बस एक गोरखपुर से आ रही थी तो दूसरी प्रयागराज से जौनपुर की तरफ जा रही थी। दोनों बस बचाव करने के चक्कर आपस में टकरा गई जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये।
घायलों में गोविंद यादव 48 वर्ष देवरिया, जगदीश सिकंदरा बस डिपो के ड्राइवर निवासी बुलंदशहर, सुदान्ती देवी (45) कुशीनगर, नैना देवी (45) चम्पारण बिहार, अमरावती देवी (45) बक्सर, बिंदा चम्पारण बिहार, रिंकी कुशीनगर, उर्मिला चंपारण लोग हैं।
इस घटना से मौके पर अफरा—तफरी मच गई। बाजारवासी प्रशासन को सूचना देते हुए मौके पर पहुंचकर बीच—बचाव में लग गये। सभी घायलों को चिन्हित करके उनका स्थानीय एक डॉक्टर के यहां इलाज कराया गया।
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बक्सा द्वारा दुर्घटना ग्रस्त बसों को पटरी पर करवाते हुए अन्य सरकारी बसों को रोक कर के सभी यात्रियों को उसमें बैठाकर गंतव्य तक रवाना किया गया। जो बस प्रयागराज के लिए जा रही थी, उसमें चालक व परिचालक के अलावा कोई नहीं था तथा जो बस प्रयागराज से वापस आ रही थी, उसमें सीट बराबर यात्री बैठे हुए थे।