Jaunpur News: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा कर्रा कालेज, मचा हड़कम्प

  • तीन टीम गठित करके आरोपियों की जा रही है तलाशी: एसपी सिटी

  • 11वीं की परीक्षा देकर बाहर निकल रहा था छात्र

अमित जायसवाल
चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के श्री गणेश राय इंटर कॉलेज के सामने उस समय अफरा—तफरी मच गई जब एक छात्र परीक्षा देकर विद्यालय परिसर से बाहर निकल ही रहा था कि दो की संख्या में आये बाइक सवार हौसला बुलंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर घटना की वारदात को अंजाम दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पास में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
विदित हो कि बोड़सर खुर्द गांव निवासी आदर्श सिंह उर्फ विक्की 17 वर्ष पुत्र देवेंद्र सिंह श्री गणेश राय इंटर कॉलेज में 11वीं का छात्र है। शुक्रवार की सुबह परीक्षा देकर विद्यालय परिसर से बाहर निकला ही था कि दो संख्या में पैदल आए बदमाशों ने उसे लक्ष्य साध करके गोली चला दी।
गोली उसके गले की दाहिनी तरफ लगते ही लहूलुहान होकर सड़क पर ही गिर पड़ा। आस-पास खड़े दर्जनों की संख्या में छात्र—छात्राएं कुछ समझ पाते कि बदमाश पैदल भागकर कुछ दूर खड़ी बाइक से फरार हो गये।
सूचना पर पहुंची पुलिस व अध्यापक छात्र को सीएचसी ले गये जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने बेहतर उपचार हेतु वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी करके कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
घटना की सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी अरविंद वर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर प्राप्त हुई है जिसके संदर्भ में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस की तीन टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। साक्ष्य के क्रम में अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur