जौनपुर। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था कोशिश के तत्वावधान में 2 फरवरी को तिलकधारी कालेज के बलरामपुर हाल में पूर्वाह्न 10.30 बजे से राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा आयोजित है।
उक्त अवसर पर प्रसिद्ध कवि यश मालवीय, भाल चंद्र त्रिपाठी, ज्ञान प्रकाश शुक्ला, कमलेश राय, ईश्वर चंद्र त्रिपाठी सहित कुछ अन्य कवि भी पधार रहे हैं। यह सूचना कोशिश के संयोजक प्रो. आरएन सिंह एवं अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद अस्थाना ने संयुक्त विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।