Jaunpur News: नीरज कुमार को मिला ‘इमर्जिंग रिसर्चर अवार्ड’

जौनपुर। हरिद्वार में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मलेन में तिलकधारी महाविद्यालय के प्राणि विज्ञान में शोध छात्र नीरज कुमार को इमेजिंग रिसर्चर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
यह पुरस्कार इंडियन एकेडमी ऑफ एनवीरन्मेंटल साइंसेज हरिद्वार द्वारा शोध और नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिये मिला। बता दें कि नीरज प्राणि विज्ञान विषय के सशक्त हस्ताक्षर डॉ देवब्रत मिश्रा के निर्देशन में शोध कार्य कर रहे हैं। नीरज माइक्रोप्लास्टिक का मानव जीवन पर प्रभाव पर अपना शोध कार्य कर रहे हैं।
उनको यह पुरस्कार गुरुकुल कांगड़ी विश्विद्यालय हरिद्वार के कुलाधिपति डॉ सतपाल सिंह, कुलपति प्रो. हेमलता जी, जूलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष प्रो. बीएन पाण्डेय ने प्रदान किया। नीरज के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई शोध पत्र छपे हैं जो राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्लास्टिक के दुष्प्रभाव पर अपना ब्याख्यान भी दे चुके हैं।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur