मो. शोहराब
जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र के आह्वान पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा की पूरी टीम ने श्रद्धालुओं की सेवा का कार्य पूरी तन्मयता से किया।प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सतहरिया पड़ाव पर पूर्ण व्यवस्था की गई थी।
उनके भोजन, आवास, दवा आदि की पूरी व्यवस्था की गई जिससे उन्हें किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। श्रद्धालुओं के लिए यात्रा की थकान को दूर करने के लिए स्वयं बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा सुन्दर काण्ड पढ़ा गया।
बीएसए डॉ पटेल ने प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं का सत हरिया पड़ाव पर उनकी सेवा करने के लिये, उनके खान-पान की व्यवस्था करने के लिए और जगह-जगह जौनपुर में सभी बेसिक शिक्षा के जितने विद्यालय थे, वहां पर श्रद्धालुओं के भोजन की व्यवस्था, उनके रोकने स्थान करने की दैनिक कार्यक्रम करने की व्यवस्था करने के लिए, आवागमन की सुविधा को सुपर बनाए रखने के लिए समस्त टीम, शिक्षक संगठनों के सभी पदाधिकारीगण, बेसिक शिक्षा विभाग के सभी खंड शिक्षा अधिकारीगण, बेसिक शिक्षा परिवार की समस्त टीम का मुखिया होने के नाते हृदय से आभार व्यक्त किया। सभी लोगों ने श्रद्धालुओं की सेवा पूरी तन्मयता से की।
बीएसए ने कहा कि निस्वार्थ सेवा भाव से की गई सेवा सच्ची और सार्थक होती है।
श्रद्धा से ज्ञान, विनम्रता से मान और योग्यता से स्थान मिलता है। जिन लोगों के पास ये तीनों होते हैं, उन्हें हर जगह मान-सम्मान मिलता है। समय कैसा भी हो, अच्छा हो या बुरा, हमें धैर्य और विनम्रता नहीं छोड़नी चाहिए।