Jaunpur News: समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने समाचार पत्र विक्रेताओं को दिया ट्रैकसूट

कहा— पत्र विक्रेताओं के सहयोग के लिये सदैव खड़ा रहूंगा
जौनपुर। समाचार पत्र विक्रेता सभागार धरनीधरपुर मीरपुर में आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता ने ट्रैकसूट वितरित किया। कार्यक्रम के पहले मुख्य अतिथि ज्ञान प्रकाश सिंह का जिलाध्यक्ष राम सहारे मौर्य ने अंगवस्त्रम, माला एवं सम्मान पत्र से जोरदार स्वागत किया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि हम समाचार पत्र विक्रेताओं को हरसम्भव सहयोग कर रहा हूं और आगे भी जिलाध्यक्ष राम सहारे मौर्य के माध्यम से करता रहूंगा, क्योंकि ये सभी समाचार पत्र विक्रेता जाड़ा, गर्मी, बरसात का बगैर परवाह किये निरंतर जनप्रतिनिधि और जनता तक देश—दुनिया की खबरें अखबार के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाते हैं। ऐसे कर्मठ समाचार पत्र वितरकों का सेवा करना सबसे बड़ा धर्म का काम होता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शशिमोहन सिंह क्षेत्र, पत्रकार राम दयाल द्विवेदी, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, विजय शर्मा, पवन मौर्य, शैलेन्द्र मौर्य, मनोज शर्मा, विकास प्रजापति, कुलदीप साहू, राम प्यारे प्रजापति, राजकुमार, अखिलेश चन्द्र मौर्य, राजेश मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

 

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur