Jaunpur News: अनियंत्रित कार ने तीन को रौंदा, हालत गम्भीर

फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सराय मोहिउद्दीनपुर बाजार स्थित पुलिस चौकी के समीप अनियंत्रित कार जलपान की दुकान में घुस गई। जिसकी चपेट में आने से दुकानदार परिवार की तीन महिलाएं गम्भीर रूप से घायल हो गई। सभी घायलों को उपचार के लिए राजकीय पुरुष अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम शाहगंज की ओर से जा रही स्विफ्ट डिजायर कार यूपी 50 एएल 7999 बाजार के समीप चौराहे से पूर्व अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जलपान की दुकान में घुस गई। दुकान बंद करके काम कर रही परिवार की महिलाएं चपेट में आ गईं। घटना में लक्ष्मी देवी (60) पत्नी प्रभुदेव, सीमा (23) पत्नी विजय गिरी, साक्षी (15) पुत्री प्रभुदेव गम्भीर रूप से घायल हो गई।
सभी घायलों को उपचार के लिए राजकीय पुरुष अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur