बालिकाओं को सशक्त एवं मुखर करना मीना मंच का उद्देश्य: बीईओ

  • बीआरसी महाराजगंज में आयोजित उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ समापन

कोशिश जायसवाल
महाराजगंज, रायबरेली। प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं के सशक्तिकरण, उन्हें स्वास्थ्य एवं शिक्षा तथा सुरक्षा के प्रति सजग एवं जागरूक बनाने के लिए तमाम जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। उनमें से एक मीना मंच कार्यक्रम भी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में शुक्रवार को पाली स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र में संचालित मीना मंच सुगमकर्ताओं का दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी राममिलन यादव के संयोजन में समापन हुआ। कार्यशाला में राज्य परियोजना कार्यालय से यूनिसेफ के डीआरजी गौरव त्रिपाठी शामिल हुये जिन्होंने सभी सुगमकर्ताओं से कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को मुखर उनमें नेतृत्व क्षमता और स्वास्थ्य शिक्षा एवं सुरक्षा के प्रति सजग एवं जागरूक बनाना है।
खंड शिक्षा अधिकारी राममिलन यादव ने कहा कि सभी सुगम कर्ता अपने विद्यालय में मीना मंच का गठन एवं एक कक्ष को मीना मंच के रूप में विकसित कर प्रत्येक शनिवार दोपहर बाद मंच का संचालन पावर एंजेल द्वारा अवश्य कराये। जनपद परियोजना से बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन प्रभारी मीना मंच एसएस पाण्डेय ने कहा कि मीना मंच के माध्यम से बालिकाओं का शत प्रतिशत नामांकन उनकी उपस्थिति तथा प्रत्येक शनिवार मीना मंच कार्यक्रम निर्धारित वार्षिक कैलेंडर के आधार पर करने के साथ टूल 10 अवश्य भरे। उन्होंने हेल्पलाइन बालिकाओं के आत्मनिर्भर हेतु सुकन्या समृद्धि योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में विधिवत जानकारी दी गई। दो दिवसीय कार्यशाला में संदर्भ दाता के रूप में वंदना श्रीवास्तव एवं सुनीति सिंह द्वारा आधा फुल कॉमिक्स और प्रगति के पंख माड्यूल आधारित बिंदुओं पर ग्रुप वर्क के माध्यम से कार्यशाला को संचालित कराया गया।
इस दौरान सभी सुगमकर्ताओं ने अपने आवंटित विषयों पर प्रस्तुतीकरण दिया। कार्यशाला में ब्लॉक नोडल शालिनी पाण्डेय, सुनीता, प्रज्ञा मिश्रा, पूजा सिंह, तारा सिंह, अंकिता, श्वेता श्रीवास्तव, शिल्पी गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

 

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur