Home UTTAR-PRADESH शिकंजा: सीओ प्रदीप की कार्यवाही से खनन माफियों में मचा हड़कम्प, जेसीबी...
-
काफी अर्से से सलोन सर्किल क्षेत्र में फल-फूल रहा था अवैध खनन का गोरखधंधा, पुलिस की रडार पर चढ़े
अनुभव शुक्ला
सलोन, रायबरेली। स्थानीय सर्किल एक ऐसा क्षेत्र है जो काफी अर्से से खनन व वन माफियों के गोरखधंधे का गढ़ बन चुका है। प्रतिबंधित लकड़ियों की खेपों कि सप्लाई के साथ साथ रात के अंधेरों में जेसीबी की गड़गड़ाहट धरती का सीना चीर रही थी जिसकी भनक सलोन सर्किल क्षेत्र के तेज—तर्रार छवि से चर्चित सीओ प्रदीप कुमार को लगी तो उन्होंने मौके पर जाकर एक जेसीबी व ट्रैक्टर को मौके से धर दबोचा। खनन माफियों की एक जेसीबी व ट्रैक्टर को थाना में ले जाकर सीज कर दिया।
क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार द्वारा खनन पर कसे गये शिकंजा से जहां खनन माफियों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं खनन की गड़गड़ाहट व गांवों से गुजर रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित मिट्टी लदे ट्रैक्टरों के आवागमन से पीड़ित ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी की लकीरें देखने को मिली है।
इस बाबत पूछे जाने पर सीओ प्रदीप कुमार ने सख्त लहजे में अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों को चेतावनी दिया कि इस सर्किल क्षेत्र में अवैध व अपराधिक कृत्यों को करना बंद कर दें, अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें। ऐसे लोगों को जेल भेजने में कोई लापरवाही नहीं बरती जायेंगी।








