अमित त्रिवेदी
हरदोई। वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया शासन के निर्देशानुसार 1 से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इसी के अनुपालन में सड़क सुरक्षा माह का समापन सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय, हरदोई में किया गया।
विवेक सिंह यात्री कर अधिकारी ने बताया कि वाहन संचालन करते समय सड़क सुरक्षा सम्बन्धी समस्त नियमों का पालन करना अति आवश्यक है तथा संजीव सिंह सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने आम जनमानस को दुर्घटनाओं में कमी लाने के सम्बन्ध में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी विस्तृत जानकारी प्रदान किया।
सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ दिलाई गई एवं सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पम्पलेट, बुकलेट एवं लीफलेट बॉटे गये।आम जनमानस को अवगत कराया गया कि बिना हेलमेट के पेट्रोल पम्प पर फ्यूल नहीं प्राप्त होगा एवं शासन द्वारा “नो हेलमेट नो फ्यूल” के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया।
उक्त कार्यक्रम में संजीव सिंह सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), विवेक सिंह यात्री कर अधिकारी, सुशील कुमार संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक), यातायात निरीक्षक प्रमोद यादव, कार्यालय स्टॉफ, प्रवर्तन कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।








