जनसमस्याओं का हो तत्काल निस्तारण: सुरेश राही

गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। राज्यमंत्री कारागार व जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राही की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक बुलाई गई जहां उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार द्वारा एग्रीकल्चर से सम्बंधित सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
इसके उपरांत जिला गन्ना अधिकारी द्वारा गन्ना विभाग से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी गयी। पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं के टीकाकरण सहित निराश्रित पशुओं की गोशाला में की जा रही देखभाल सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गई।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनने वाले शौचालयों व बहुउद्देश्यीय पंचायत भवनों के निर्माण सम्बन्धी जानकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई। नल कूप विभाग, सिंचाई विभाग सहित लोकनिर्माण विभाग की योजनाओं की प्रगति सम्बंधी जानकारी दी गई।
इस जनप्रतिनिधियों ने कहा कि उनके द्वारा सम्बन्धित विभाग को भेजे जा रहे पत्रों के सम्बंध में विभाग द्वारा कृत कार्यवाही से जरूर अवगत कराया जाए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर गति लाने की आवश्यकता है। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजना की जानकारी सदस्यगणों दी जाए।
उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों की जनहित से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाए। जनता ने जनप्रतिनिधियों को चुना है और जनता के प्रति सबकी जवाबदेही है। कोई भी योजना सरकार की आती है तो बराबर की सबकी भागीदारी होनी चाहिए। जनसमस्याओं का अधिकारी त्वरित समाधान करें।
जनहित के कार्यों के लिये दिए जा रहे पत्रों पर कार्य हुआ है या नहीं हुआ इसका जवाब जनप्रतिनिधियों को जरूर दिया जाए।बैठक के जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी सहित जनपदस्तरीय समस्त अधिकारी मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur